साल के पहले दिन ही बॉलीवुड को लगा एक बड़ा झटका. बॉलीवुड के मशहूर कलाकार, दिग्गज अभिनेता और अपनी कॉमेडी से लोगो हँसाने वाले कादर खान का कनाडा के एक अस्पताल में निधन हो गया है . मशहूर कलाकार कादर खान लम्बे समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था पिछले 17 दिनों से वो कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे . वही अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली और उनकी म्रत्यु की पुष्टि उनके बेटे सरफ़राज़ ने किया .
मशहूर कलाकार कादर खान को काफी समय से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी . जिसके इलाज के लिए वो कनाडा गए वहा एक अस्तपात मे ज़ेर ए इलाज थे . लगभग 17 दिन से वो उस अस्पताल में भर्ती है . वही उनकी म्रत्यु हुई . नए साल पर मिली इस खबर से सभी लोग हैरान रह गए और अपने अपने अंदाज से अफसोस और गम ज़ाहिर किया . कुछ लोगो ट्वीट कर अपना गम ज़ाहिर किया वही कुछ लोगो ने बयान भी दिया . कुछ कलाकार उनके बहुत ज़्यादा करीब थे जैसे गोविंदा,
सलमान खान और रवीना टंडन . दोस्तो सभी ने अपने अपने तरीके से शोक जाहिर किया लेकिन ये नज़दीकी कलाकार अपने आंसू भी नही रोक पाए . गोविंदा ने उनके लिए दुआ भी की कि अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करे । दोस्तो इस खबर ने बॉलीवुड को ही नही पूरे देश को हिला कर रख दिया . कादर खान ने अपनी कलाकारी से सभी के दिल जीत लिए लेकिन आज वो हमारे बीच नही है . आप से गुजारिश है कि आप अपने चहिते कादर खान के लिए दुआ करे । नीचे दी हुई वीडियो में आप देख सकते कादर खान का नमाज़ के जनाज़ा और जनाज़े में आये बॉलीवुड के सभी कलाकार . देखिए वीडियो :